CAA-NRC के खिलाफ नाटक करने पर कर्नाटक के स्कूल पर देशद्रोह का मामला, PM मोदी के लिए असभ्य शब्द इस्तेमाल करने का भी आरोप

शिकायत के मुताबिक इस नाटक के एक वीडियो को बीदर के मोहम्मद यूसुफ रहीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रक्ष्याल ने दावा किया कि जिस तरह से यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, उससे कई इलाकों में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है.


बीदर: कर्नाटक (Karnataka) के बीदर में एक स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. देशद्रोह का यह मामला बीदर के शाहीन शिक्षा संस्थान के खिलाफ दर्ज किया गया है. आरोप है कि इस स्कूल में CAA/NRC के खिलाफ एक नाटक का मंचन किया गया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपमानित किया गया. पुलिस के मुताबिक इस नाटक का मंचन रविवार को किया गया था. यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्ष्याल (Nilesh Rakshyal) की शिकायत पर दर्ज किया गया है.