सफल बनने के लिए शॉर्टकट अपनाते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा लेकिन जिन लोगों ने आज बड़ी-बड़ी सफलताएं हासिल की हैं या आज जो सफल हैं, उनके जीवन का गंभीरता से अध्ययन करेंगे तो हम पायेंगे कि वे सभी 'शॉर्ट कट' पर नहीं बल्कि कट शॉर्ट' पर ध्यान देते हैं। लेकिन यह भी सामने आता है कि उनकी यह सफलता ज्यादा दिनों तक टिकी कहां रहती है। यहां कट शॉर्ट का हमारा मतलब कोई नकारात्मक बात आपके सामने रखना नहीं है। इसका साधारण मतलब है-लक्ष्य तक पहुंचने में आने वाले भटकावों को कट शॉर्ट करके असल लक्ष्य को कांट-छांटकर एकदम स्पष्ट रूप से सामने रखना ताकि हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में किसी भी तरह का भटकाव न हो! और हम अपने दिमाग को यह स्पष्ट बता सकें कि हमें ज्या चाहिए। कोई भी व्यक्ति तभी सफल हो सकता है जब वह अपनी पूरी ऊर्जा लक्ष्य पर लगाये। इसके लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले लक्ष्य स्पष्ट हो। इसमें से भटकावों को स्पष्ट कर लिया जाये। जब निश्चित हो जाये कि यही है वह लक्ष्य तो फिर उसके लिए सारे प्रयास किये जाएं। ऐसी कुछ बातों पर चर्चा करते हैं कि कैसे शार्टकट के बजाय कट शार्ट्स पर ध्यान दे सकें। व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र में हम तभी केंटित हो सकते हैं जब हमारा लक्ष्य एक से ज्यादा न हो। इसका मतलब है प्रारंभ में हमें एक ही व्यवसाय को चलाने का लक्ष्य बनाना है। एक से ज्यादा व्यवसाय एक साथ खोलकर बैठ जाएंगे तो किसी एक व्यवसाय पर भी ठीक से ध्यान नहीं दे पाएंगे। बेहतर होगा शुरुआत एक ही व्यवसाय के साथ करें। उसके बाद धीरे-धीरे आप व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। व्यवसाय की शुरुआत के बारे में सोचते ही दिमाग में यही बात घूमती है कि कौन से व्यवसाय किए जाएं, जिसमें सफलता मिलेगी। ज्यादातर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या किसी सफल व्यवसाय की ही कॉपी करने लग जाते हैं। यह भी एक तरह का शार्टकट है। हमें उन कारोबार पर काम करना चाहिए, जिन पर अभी तक किसी ने काम नहीं किया है या जिन पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है या जिनमें आप दूसरों से बहुत अलग हैं। इससे आपके सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैंकिसी भी चीज की शुरुआत में ही परिणाम मिलना मुश्किल होता है। जब कभी यह लगने लगे कि सफल होने में बहुत समय लग रहा है तो ऐसे मौके पर धैर्य से काम लेना चाहिए
कट शॉर्ट से सफलता