NPR पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- राजनीतिक कारणों से यू-टर्न ले रहीं पार्टियाँ

राज्यसभा में एनपीआर का बचाव करते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'वर्ष 2011 में भी एनपीआर के लिए बायोमेट्रिक डेटा लिया गया था. जनगणना और एनपीआर, एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है जिसके तहत पहले भी डेटा एकत्र किया गया, लेकिन हमने कभी इसका ग़लत इस्तेमाल नहीं किया.'


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने धन्यवाद भाषण में मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के समय का एनपीआर रिकॉर्ड हमारे पास है. आप आज किस आधार पर इसका विरोध कर रहे हैं. चूंकि अब आप विपक्ष में हैं तो क्या आपके द्वारा किया गया एनपीआर अब बुरा लगने लगा है?'


उन्होंने दावा किया कि 'पहले सभी राज्य एनपीआर के लिए राज़ी थे, लेकिन अब राजनीतिक कारण से वे यू-टर्न ले रहे हैं.'


दरअसल गुरुवार को ही केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि 'वे अपने राज्य में सिर्फ़ जनगणना करेंगे, एनपीआर को लागू नहीं करेंगे