नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से दिल्ली पलिस ने मंगलवार सुबह पुलिस शाहीन बाग में कड़ी सुरक्षा के बीच धरना स्थल को साफ करते हुए वहां से सभी टेंट हटा दिए हैं। पुलिस को इस कारवाई क बाद राजधाना म पूरी तरह से लाकडाउन के बीच जाफराबाद में एहतियातन भारी सुरक्षा तैनात किया गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवान शाहीन बाग और जाफराबाद में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और लोगों पर नजर रखे हुए है। शाहान बाग के प्रदर्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि हमने रात को ही कफ यू की आशंका से बीच सोनिया प्रदर्शनस्थल खाली कर दिया था। सुबह 7-15 बजे के आसपास पुलिस ने आकर टेंट व अन्य चीजें हटा दीं। फिलहाल पलिस शाहीन बाग को छावनी में तब्दील कर दिया है। सभी एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं. जिससे कि कोई टकराव की स्थिति या हालात अनियंत्रित न हों प्रदर्शन स्थल पर पलिस की 10 कंपनियां लगाई गई हैं। पलिस की इस कार्रवाई से पहले धरनास्थल दिया 2018-19 आसपास की गलियों को ब्लॉक कर दिया गया था। शाहीन बाग धरनास्थल खाली कराने के बाद इस समय आसपास 500 मीटर के दायरे में बहुत बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात है। लोगों को अपना रोजमर्रा का सामान लेने के लिए आने- जाने दिया जा रहा है, लेकिन प्रदर्शन स्थल की तरफ किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। दिल्ली के के आईटीआर पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कर्फयू के दौरान लोगों से घर पर रहने की अपील की है। इस संबंध में किसी भी आंदोलन लोगों को इकट्ठा होने की अनमति नहीं है. निषेधाज्ञा जारी की गई है। आवश्यक सेवाओं से जडे लोगों को कर्फयू से छूट दी गई । आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। भरने की
शाहीनबाग खाली कराने के बाद पुलिस ने जाफराबाद में भी सुरक्षा बढ़ाई